बिग बॉस 18: चुम दरांग ने फिर साबित किया अपना दम, दोबारा बनीं टाइम गॉड

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 का घर ऐसा अखाड़ा है जहां कब क्या हो जाए, यह कोई नहीं जानता। रोजाना घर में ड्रामा, झगड़े और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। बीते दिनों चुम दरांग (Chum Darang) ने बिग बॉस के नए पद ‘टाइम गॉड’ पर कब्जा जमाया था, लेकिन एक गलती ने उनसे यह पद छीन लिया। अब चुम ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और शानदार परफॉर्मेंस से दोबारा टाइम गॉड बनकर सभी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं, कैसे उन्होंने ये करिश्मा कर दिखाया।

चुम की गलती और बर्खास्तगी

चुम दरांग ने एक टास्क जीतकर टाइम गॉड का पद हासिल किया था, लेकिन राशन को दांव पर लगाकर किए गए इस फैसले से घरवालों में हड़कंप मच गया। जब घरवालों को पूरे हफ्ते का राशन नहीं मिला, तो सभी चुम के खिलाफ हो गए। उनकी इस गलती के बाद बिग बॉस ने चुम से टाइम गॉड का पद छीन लिया।

चुम का मजाक बना, लेकिन उन्होंने नहीं मानी हार

टाइम गॉड का पद छिनने के बाद चुम पर घरवालों ने ताने कसे और उनका मजाक उड़ाया। यह चुम के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि वह पिछले दो हफ्तों से इस पद को पाने के लिए मेहनत कर रही थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका तलाश लिया।

पार्टनर टास्क में दिखाया दम

बिग बॉस ने नए टाइम गॉड के लिए एक स्केटिंग टास्क रखा, जिसमें सभी को अपने पार्टनर के साथ भाग लेना था। इस टास्क में घर के जोड़े कुछ इस तरह बने:

  • विवियन डीसेना और चाहत पांडे
  • शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर
  • ईशा सिंह और सारा अरफीन
  • करणवीर मेहरा और रजत दलाल
  • चुम दरांग और अविनाश मिश्रा

संचालक की भूमिका श्रुतिका अर्जुन ने निभाई। टास्क में सभी जोड़े एक-एक करके बाहर होते गए, लेकिन चुम और उनके पार्टनर अविनाश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को पछाड़ दिया।

चुम बनीं दोबारा टाइम गॉड

टास्क में जीत दर्ज करने के बाद चुम ने दोबारा टाइम गॉड का खिताब हासिल कर लिया। इस बार उनकी जीत ने घरवालों को हैरान कर दिया। जिन्होंने पहले उनका मजाक बनाया था, वे भी अब उनकी तारीफ करने से नहीं चूके।

About Post Author