घर जाने से पहले सैफ अली खान ने जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, फोटो हुई वायरल

KNEWS DESK – सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनका समय पर इलाज होना संभव हुआ, और इसके पीछे एक ऑटो ड्राइवर, भजन सिंह राणा, का बड़ा हाथ है। खून से लथपथ और जख्मी हालत में सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले भजन सिंह की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। सोशल मीडिया पर सैफ और भजन सिंह की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जो लीलावती अस्पताल की हैं।

सैफ ने जताया आभार

सैफ अली खान ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले भजन सिंह राणा से मुलाकात की और उनका शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सैफ ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। एक फोटो में सैफ और भजन सिंह खड़े नजर आ रहे हैं, जहां सैफ ने भजन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। दूसरी तस्वीर में दोनों अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं, और सैफ मुस्कुराते हुए भजन के साथ बातचीत कर रहे हैं।

https://x.com/sharmayogendr89/status/1881995274580811974

सैफ और करीना ने दिया वेलकम

डिस्चार्ज के बाद सैफ अली खान जब घर लौटे, तो उनका परिवार खुशी से झूम उठा। करीना कपूर खान और उनके बच्चों ने सैफ का गर्मजोशी से स्वागत किया। सैफ-करीना का घर दिवाली की तरह सजा हुआ नजर आया। इस खुशी के मौके पर सैफ ने ऑटो ड्राइवर को याद करते हुए उनकी सराहना की। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सैफ ने भजन को कोई वित्तीय मदद दी या नहीं।

फैसल अंसारी ने दिया ईनाम

यह पहली बार नहीं है जब भजन सिंह राणा की मदद की सराहना की गई। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल अंसारी ने भजन सिंह को ₹11,000 का ईनाम दिया था। यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

16 जनवरी की रात का किस्सा

16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को चौंका दिया था। घायल सैफ मदद के लिए संघर्ष कर रहे थे, जब भजन सिंह ने बिना देरी किए अपनी ऑटो से उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया। उनकी इस तत्परता ने सैफ की जान बचाई।

About Post Author