बादशाह पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लगा जुर्माना, गुरुग्राम पुलिस ने सिंगर से वसूली मोटी रकम

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई हिट गाना या कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। हाल ही में गुरुग्राम में आयोजित एक इवेंट के लिए जाते वक्त बादशाह ने जल्दबाजी में नियम तोड़ दिए, जिसका खामियाजा उन्हें भारी जुर्माने के रूप में भुगतना पड़ा।

Badshah Life Story: Very few people know about the personal life of Badshah who made his mark on the basis of rap | OMG! बेहद खूबसूरत दिखती हैं बादशाह की वाइफ, तस्वीरें

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रविवार शाम को गुरुग्राम के एयरिया मॉल में एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था, जहां परफॉर्म करने के लिए बादशाह को पहुंचना था। समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचने की जल्दबाजी में उन्होंने सड़क के गलत साइड का इस्तेमाल कर दिया। यह एक गंभीर ट्रैफिक उल्लंघन है, जिसे गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया।

ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह को रोकते हुए उनके खिलाफ चालान काटा। सूत्रों के मुताबिक, इस उल्लंघन के चलते बादशाह को 15,500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती से उन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस घटना की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बादशाह को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग बादशाह का पक्ष लेते हुए इसे “मानवीय भूल” बता रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें ट्रैफिक नियमों को लेकर लापरवाही करने पर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सेलेब्रिटीज को आम लोगों के लिए मिसाल बनना चाहिए, न कि नियम तोड़ने का कारण।” वहीं, दूसरे ने कहा, “जल्दी पहुंचना जरूरी था, लेकिन कानून का पालन करना उससे भी ज्यादा जरूरी है।”

बादशाह अकेले नहीं, अन्य सितारों पर भी पड़ा जुर्माना

बादशाह पहले ऐसे स्टार नहीं हैं जिन्हें ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के लिए चालान भरना पड़ा हो। इससे पहले कई सेलेब्रिटीज भी इसी तरह के मामलों में फंस चुके हैं।

  1. कार्तिक आर्यन: ‘भूल भुलैया 3’ स्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी लैम्बॉर्गिनी उरुस को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के पास नो-पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था। इसके बाद उनकी कार का चालान काटा गया।
  2. सलमान खान: सलमान खान का भी कई बार ट्रैफिक नियमों को लेकर चालान हो चुका है, खासकर हेलमेट न पहनने के चलते।
  3. वरुण धवन: वरुण धवन को भी एक बार मुंबई की सड़क पर नियम तोड़ते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्हें फाइन भरना पड़ा था।

About Post Author