रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में एंट्री करेंगे अविनाश मिश्रा और ईशा मालवीय!

KNEWS DESK –  रोहित शेट्टी का एक्शन से भरपूर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ इन दिनों फिर से चर्चा में है। शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता है, और सभी जानना चाहते हैं कि इस बार किन सेलेब्स को खतरनाक स्टंट्स करते हुए देखने को मिलेगा। इस बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है—अविनाश मिश्रा और ईशा मालवीय का नाम लगभग कन्फर्म बताया जा रहा है!

कौन हैं ये दो कन्फर्म कंटेस्टेंट्स?

शो से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है और ‘बिग बॉस’ फैन पेजों पर ये खबर वायरल हो रही है कि अविनाश मिश्रा और ईशा मालवीय को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए लगभग फाइनल कर लिया गया है। अविनाश मिश्रा: टीवी के चर्चित चेहरों में शुमार अविनाश अपने हैंडसम लुक्स और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद अब वो अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ और डेयरिंग अंदाज से दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं। ईशा मालवीय: स्टाइलिश और बोल्ड पर्सनैलिटी वाली ईशा ने भी ‘बिग बॉस’ में अपने बिंदास अंदाज से सबका ध्यान खींचा था। अब वो रोहित शेट्टी के स्टंट शो में नजर आएंगी, तो यकीनन धमाल मचाएंगी।

एक तरफ अविनाश का चार्म और फिटनेस, तो दूसरी ओर ईशा की कूल और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी—ये जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी एंटरटेनिंग साबित हो सकती है। दोनों ‘बिग बॉस’ जैसे हाई वोल्टेज रियलिटी शो में रह चुके हैं, इसलिए उन्हें कैमरा और प्रेशर की आदत है। ऐसे में स्टंट्स के दौरान उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक होगा।

कब और कहां होगी शूटिंग?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग मई 2025 से शुरू होने वाली है। शो के लिए चुने गए कंटेस्टेंट्स अगले महीने विदेश रवाना हो सकते हैं। हालांकि इस बार शो की शूटिंग किस देश में होगी, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, जिससे फैंस के बीच लोकेशन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

फैंस की उम्मीदें बढ़ीं

शो की कास्टिंग को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड थे, लेकिन जैसे ही अविनाश और ईशा का नाम सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। दोनों की लोकप्रियता को देखते हुए, ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीजन भी टीआरपी के मामले में धमाल मचाने वाला है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.