KNEWS DESK – मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी इन दिनों एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में हुई कंट्रोवर्सी के बाद उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी स्थिति साझा की और बताया कि वे पिछले एक महीने से परेशान हैं।
प्रोजेक्ट में देरी से बढ़ी टेंशन
आशीष ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके नए प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। उन्होंने कहा, हम बहुत मेहनत कर रहे हैं, 20-30 लोगों की टीम लगातार काम में लगी हुई है, लेकिन कुछ कारणों से प्रोजेक्ट पूरा होने में समय लग रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हर दिन वे इस प्रोजेक्ट के लिए लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि जब यह रिलीज हो, तो उनके फैंस इसे पूरा सपोर्ट दें।
फैंस का प्यार बना हिम्मत की वजह
आशीष ने वीडियो में अपने चाहनेवालों का आभार जताते हुए कहा, आपके मैसेज, आपकी चिंता और आपका प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत है। यही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। इसके अलावा, उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनके प्रोजेक्ट की एडिटिंग होती दिख रही थी। तस्वीर के साथ उन्होंने हाथ जोड़कर सभी से गुजारिश की कि वे उन्हें शुभकामनाएं दें।
स्ट्रेस ईटिंग से गुजर रहे हैं आशीष
इससे पहले, आशीष ने यह भी खुलासा किया था कि वे तनाव के कारण ओवरईटिंग कर रहे हैं। हालांकि, वे इससे उबरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही अपने फैंस के लिए कुछ बड़ा लेकर आने वाले हैं।