आशीष चंचलानी ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर परेश रावल से की अपील, बोले- ‘आप इस फ्रैंचाइज़ी की जान हैं’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म से अभिनेता परेश रावल के बाहर होने की खबर ने उनके फैंस को गहरी निराशा में डाल दिया है। परेश रावल के बिना बाबू भैया के किरदार की कल्पना करना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है। इस बीच, मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने भी परेश रावल से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की भावुक अपील की है।
आशीष चंचलानी की परेश रावल से गुहार
आशीष चंचलानी ने परेश रावल के ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “परेश सर, मुझे यकीन है कि आप बाबू भैया के किरदार से थक गए होंगे। यह एक ऐसी स्थिति है जिसे शायद कोई और नहीं समझ सकता, लेकिन हम सभी दिल से आपसे अनुरोध करते हैं कि आप वापस लौटें। आप इस फ्रैंचाइज़ी की जान हैं। उम्मीद है कि आप कोई रास्ता निकालेंगे।” यह ट्वीट उन्होंने एक फैन की पोस्ट के जवाब में लिखा था, जिसमें फैन ने परेश से ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी की गुजारिश की थी और उन्हें फिल्म का ‘हीरो’ बताया था। इसके जवाब में परेश रावल ने लिखा, “नहीं… ‘हेरा फेरी’ में तीन हीरो हैं,” और उन्होंने अपने साथ अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी का जिक्र किया।

परेश रावल का बाहर होना और कानूनी विवाद
पिछले महीने खबर आई थी कि परेश रावल अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर ने न केवल फैंस को चौंकाया, बल्कि फिल्म के निर्माता और सह-कलाकार अक्षय कुमार की ओर से कानूनी कार्रवाई की बात भी सामने आई। अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी, केप ऑफ गुड फिल्म्स, ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन पर अनुबंध तोड़ने और फिल्म को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

परेश रावल ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्विटर पर लिखा, “मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे सही तरीके से फिल्म छोड़ने और बाहर निकलने को लेकर एक जवाब भेज दिया है। जब वे मेरा जवाब पढ़ेंगे, तो सारा मामला साफ हो जाएगा।” परेश ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका फिल्म छोड़ने का फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था, और उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन के प्रति अपना सम्मान और विश्वास जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.