क्या तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया कर रहे हैं डेट? इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने बढ़ाई हलचल

KNEWS DESK – बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया इन दिनों फिर से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं। आदर जैन से ब्रेकअप के बाद उनका नाम कई सितारों के साथ जोड़ा जा चुका है—कभी एक्टर अरुणोदय सिंह, तो कभी रैपर बादशाह। लेकिन अब जो नाम सबसे ज़्यादा गॉसिप का हिस्सा बना हुआ है, वो हैं वीर पहाड़िया, जो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

एक जैसी इंस्टा पोस्ट्स ने बढ़ाई हलचल

हाल ही में दोनों की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। बीते मंगलवार को वीर पहाड़िया ने अपनी स्टोरी में एक यॉट पर पोज करते हुए फोटो शेयर की, जिसके बैकग्राउंड में समुद्र और एक विशाल पहाड़ नज़र आ रहा था। दिलचस्प बात यह रही कि कुछ देर बाद तारा सुतारिया ने भी एक बेहद मिलती-जुलती लोकेशन वाली फोटो पोस्ट की—हालांकि उस तस्वीर में वह खुद नहीं थीं, लेकिन बैकड्रॉप में वही समुद्र और वही पहाड़ साफ नजर आ रहा था।

नेटिजन्स बोले—’कुछ तो पक रहा है!’

इन दोनों पोस्ट्स के सामने आते ही इंटरनेट पर चर्चाओं का दौर फिर से शुरू हो गया है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दोनों एक ही यॉट पर हैं और एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। किसी ने लिखा, “लोकेशन तो सेम है, अब क्या सफाई देंगे?” वहीं एक और फैन ने मज़ाक में लिखा, “यही तो ट्रेंड है—छुपाना भी नहीं, बताना भी नहीं।”

गौरतलब है कि वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया इससे पहले भी एक साथ देखे जा चुके हैं। लैक्मे फैशन वीक के दौरान दोनों ने साथ में रैंप वॉक किया था और उसके कुछ दिनों बाद मुंबई के एक हाई-एंड रेस्टोरेंट में उन्हें साथ डिनर करते हुए स्पॉट किया गया। वहीं से इनके डेटिंग रूमर्स की शुरुआत हुई, जो अब इंस्टा पोस्ट्स के ज़रिए और भी पक्के माने जा रहे हैं।