विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट संन्यास पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, पढ़कर फैंस हुए भावुक

KNEWS DESK – आज भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक भावनात्मक मोड़ आया, जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस फैसले ने सिर्फ खेल प्रेमियों को झकझोर दिया, बल्कि पूरे देश को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर जहां फैंस अपने फेवरिट क्रिकेटर के लिए दिल छू लेने वाले मैसेज लिख रहे हैं, वहीं विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का पोस्ट भी हर किसी के दिल को छू गया है।

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से विदाई

विराट कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, और अब उनके टेस्ट क्रिकेट से हटने के फैसले ने उनके प्रशंसकों को भावुक कर दिया है। उनके खेल, जुनून और कप्तानी को देखने की आदत जो लोगों की बन चुकी थी, अब एक खालीपन छोड़ गई है।

अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

कुछ समय पहले अनुष्का और विराट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, खासकर एक वायरल वीडियो और अवनीत कौर की तस्वीर पर विराट के लाइक को लेकर। लेकिन अब अनुष्का ने एक पोस्ट के जरिए इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और अपने पति के प्रति गहरी भावनाएं जाहिर की हैं। अनुष्का ने विराट के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें विराट टेस्ट क्रिकेट की वर्दी में मैदान पर हैं और अनुष्का उनके साथ मौजूद हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, वो रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद आएंगे जो तुमने कभी नहीं दिखाए, वो लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी और खेल के इस फॉर्मेट को तुमने जो अटूट प्यार दिया। मैं जानती हूं कि इन सबने तुमसे कितना कुछ लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, तुम थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे।”

विराट की संघर्ष यात्रा पर भी डाली रोशनी

अनुष्का ने अपने नोट में विराट की संघर्षभरी यात्रा का भी जिक्र किया और लिखा, किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि तुम सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लोगे, लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है। और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं मेरे प्यार, तुमने इस अलविदा का हर हिस्सा कमाया है।”

अनुष्का के इस भावुक पोस्ट पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स चुके हैं, जिनमें फैंस ने विराट के करियर और विराट-अनुष्का की बॉन्डिंग को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।