टेस्ट मैच में पति विराट कोहली को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का शर्मा, ‘विरुष्का’ का स्पेशल मोमेंट हुआ वायरल

KNEWS DESK – टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का खास मोमेंट एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ टेस्ट मैच में, अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच के दौरान जब टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को केवल 104 रनों पर ऑल आउट कर दिया, तो स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिलेशनशिप टाइमलाइन पर एक नज़र

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘विरुष्का मोमेंट’

मैच के दौरान जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत हुआ, विराट कोहली ने मैदान पर अपने चिर-परिचित अंदाज में जोश दिखाते हुए मुठ्ठी भींचकर जश्न मनाया। तभी कैमरा स्टैंड में बैठीं अनुष्का शर्मा की ओर मुड़ गया। अनुष्का को राहत की सांस लेते और मुस्कुराते हुए देखकर फैंस बेहद खुश हो गए। यह खास मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे ‘विरुष्का मोमेंट’ कहते हुए इन दोनों की तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह दोनों हमेशा हमारा दिल जीत लेते हैं।”

मैच की स्थिति

पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया। इससे पहले भारतीय टीम भी केवल 150 रनों पर सिमट गई थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। विराट कोहली की कप्तानी में टीम का यह प्रदर्शन फैंस के लिए बेहद खास रहा।

अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया था। इसके बाद अनुष्का ने परिवार पर ध्यान देने के लिए ब्रेक लिया। अब, चार साल के अंतराल के बाद, अनुष्का शर्मा ‘चकदा एक्सप्रेस’ के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। इस फिल्म में अनुष्का झूलन के संघर्ष और क्रिकेट करियर को पर्दे पर जीवंत करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं, और यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

About Post Author