डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा – “विनम्र अर्थशास्त्री और सच्चे इंसान थे”

KNEWS DESK – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन देशभर के लिए एक गहरी क्षति है। इस मौके पर फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” में उनका किरदार निभाने वाले अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो संदेश साझा किया। अनुपम खेर ने डॉ. सिंह को एक विनम्र और सच्चे इंसान के रूप में याद करते हुए उनकी ईमानदारी और योगदान की सराहना की।

“डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार मेरे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक”

वीडियो संदेश में अनुपम खेर ने कहा, “मैं अभी देश से बाहर हूं और मुझे यह दुखद खबर मिली। मैंने उनके जीवन के साथ लगभग डेढ़ साल बिताया है। जब कोई अभिनेता किसी किरदार को निभाता है, तो वह उस व्यक्ति के बाहरी व्यक्तित्व को समझने के साथ-साथ उसकी आत्मा को भी जानने की कोशिश करता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभाना उनके करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण प्रदर्शनों में से एक था। खेर ने कहा, “अगर मुझे अपने जीवन के तीन-चार बेहतरीन किरदार चुनने को कहा जाए, तो उनमें से एक डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार होगा। यह किरदार निभाना मेरे लिए एक सम्मान की बात थी।”

“स्वभाव से विनम्र और ईमानदार नेता थे”

खेर ने अपने पोस्ट में लिखा, “डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन एक प्रेरणा है। वह न केवल एक महान अर्थशास्त्री थे बल्कि एक ईमानदार और विनम्र व्यक्ति भी थे। कुछ लोग कह सकते हैं कि वह चतुर राजनीतिज्ञ नहीं थे, लेकिन उनकी ईमानदारी और निष्ठा ने उन्हें हर किसी से अलग बनाया। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

“द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” के पीछे की कहानी

अनुपम खेर ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” में डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित थी, जो डॉ. सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं। विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में खेर ने अपने किरदार को निभाने के लिए न केवल डॉ. सिंह की चाल-ढाल और आवाज का गहन अध्ययन किया, बल्कि उनके व्यक्तित्व की जटिलताओं को भी पर्दे पर उतारा।

https://x.com/RajaPrasadYadav/status/1872542657190514807

फिल्म रिलीज के समय विवादों में घिरी रही, लेकिन अनुपम खेर ने इसे अपने करियर का एक महत्वपूर्ण अनुभव बताया।

डॉ. मनमोहन सिंह: भारत के महान नेताओं में से एक

डॉ. मनमोहन सिंह भारत के सबसे सम्मानित प्रधानमंत्रियों में से एक थे। उन्होंने 1991 में देश को आर्थिक संकट से उबारने में अहम भूमिका निभाई और भारत को आर्थिक सुधारों के रास्ते पर आगे बढ़ाया। एक महान अर्थशास्त्री और विनम्र नेता के रूप में उनकी छवि हमेशा याद रखी जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.