चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महविश ने शेयर किया नया वीडियो, मीडिया पर कसा तंज

KNEWS DESK –  भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (यूजी चहल) और आरजे महविश इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक, हर जगह इन दोनों के चर्चे हो रहे हैं। इसी बीच आरजे महविश ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में उन्होंने मजेदार अंदाज में मीडिया की रिपोर्टिंग पर तंज कसा है। तो आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जो इसे चर्चा का विषय बना रहा है? आइए जानते हैं।

महविश ने शेयर किया वीडियो

आरजे महविश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,मीडिया सोर्स: वो भी तो कह रहा था. वीडियो में महविश मीडिया रिपोर्टिंग के अंदाज पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं। खासतौर पर उन्होंने इस बात को हाइलाइट किया कि आजकल “क्रिप्टिक पोस्ट” शब्द हर जगह छाया हुआ है।

वीडियो में महविश मजाकिया अंदाज में कहती हैं, इंटरनेट की दुनिया में आजकल मेरा फेवरेट शब्द चल रहा है, ‘क्रिप्टिक’। कौन है ये क्रिप्टिक? और हर चीज क्रिप्टिक कैसे? इसके बाद उन्होंने मीडिया की रिपोर्टिंग को लेकर मजेदार तंज कसा। उन्होंने कहा, मीडिया घर की उस बुआ जैसा बिहेव कर रही है, जो हर चीज पर कहती है – सुन तो यही रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मीडिया बिना किसी ठोस सबूत के कुछ भी छाप देती है, और कई बार बातों का गलत मतलब निकाल लेती है।

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

महविश के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे मीडिया की रिपोर्टिंग पर करारा जवाब बता रहे हैं। वीडियो में महविश ने आगे कहा, किसी भी पोस्ट में कोट्स या शायरी मत लिखना, नहीं तो मीडिया तुम्हें ग़ालिब बना देगी। और पब्लिक फिगर हो तो मीडिया तुम्हें शेक्सपियर बना कर ही छोड़ेगी!

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.