कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कूल लुक में आईं नजर, अपारशक्ति खुराना भी लगे स्टाइलिश

KNEWS DESK – कियारा आडवाणी अपनी अदाकारी और अदाओं के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं| कियारा के फैशन सेंस को फैन्स खूब पसंद करते हैं, और उनके नए अवतार को देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं| फिर चाहें वो किसी इवेंट का लुक हो या फिर एयरपोर्ट का| कियारा भी हमेशा अपने फैशन सेंस से फैन्स की एक्साइटमेंट को पूरा करते रहते हैं| एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और अपारशक्ति खुराना शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं| आपको कियारा और बाकि स्टार्स का एयरपोर्ट लुक दिखाते हैं|

एक्टर जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर साथ देखे गए। सिद्धार्थ ने ग्रे ट्राउजर और स्पोर्ट्स शूज के साथ ब्लू शर्ट पहनी थी जिसमें वो बेहद स्मार्ट लग रहे थे| जबकि कियारा ने लाइट ब्लू डेनिम और हील्स के साथ व्हाइट क्रॉप्ड टी शर्ट पहनी थी। उन्होंने व्हाइट शोल्डर बैग भी कैरी किया था। कियारा का लुक भी काफी स्टाइलिश लग रहता था| दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे|

सिद्धार्थ ने पिछली बार सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म “योद्धा” में काम किया था। कियारा को पिछली बार समीर विद्वान के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” में देखा गया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी मेन रोल में थे।

अपारशक्ति खुराना ने एयरपोर्ट के लिए ब्लैक मोनोक्रोम लुक चुना। उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट और ब्लैक जॉगर्स के साथ ब्लैक स्वेटशर्ट पहनी थी। उन्होंने ब्लैक शेड्स और ब्लू एंड व्हाइट शूज के साथ व्हाइट स्लिंग बैग कैरी किया था।

अपारशक्ति जल्द ही अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म “स्त्री टू” में नजर आएंगे। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें – डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर शेयर किया रिएक्शन, कहा- ‘सीजन में ‘पागलपन’ का अंदाज है’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.