रेड सी फिल्म फेस्टिवल में इस शख्स से मिलीं आलिया भट्ट, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

KNEWS DESK- हाल ही में अलिया भट्ट फेमस रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं| जहां दुनिया के अलग अलग कोनों से कई स्टार्स ने भी शिरकत की थी| वहीं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया को हॉलीवुड एक्टर एंड्रयू गारफील्ड के साथ बातचीत करते हुए देखा गया| वीडियो को देख फैंस काफी उत्साहित हुए हैं|

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे वर्जन की उनकी यात्रा के एहम सीन हैं|वीडियो में कार्यक्रम के लिए खूबसूरत ड्रेस में एक्ट्रेस के आकर्षक पोज की झलकियां, फैंस के साथ जुड़ाव और उनके ‘इन-कन्वर्सेशन’ साइडबार सेक्शन के पार्ट दिखाए गए हैं| वायरल वीडियो में आलिया और एंड्रयू गारफील्ड को मुस्कुराते हुए और हाथ मिलाते हुए देखा गया है| आलिया ने फूलों की कढ़ाई वाला एक स्टाइलिश ग्रे स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, वहीं एंड्रयू काले सूट में नजर आए| इस मुलाकात की वीडियो देखने के बाद फैंस ने अब दोनों को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने की इच्छा व्यक्त की है|

फैंस अपने पसंदीदा सितारों को बातचीत करते देखकर काफी खुश हुए| वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स भी किये| एक फैंस ने कमेंट में लिखा- पागलपन की विविधता अब वास्तविक हो गई है| दूसरे यूजर ने लिखा- ओह, जिस तरह से वे मुस्कुरा रहे थे, उसे एक हॉलीवुड फिल्म में प्रदर्शित किया जा रहा है| किसी अन्य यूजर ने लिखा, कृपया एक हॉलीवुड फिल्म| एक फैन ने मजाक में कहा, वह हर किसी के साथ अच्छी लगती हैं| इसी तरह और भी लोगों ने वीडियो पर अपनी राय दी|

About Post Author