ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने अफवाहों का दिया जवाब, कहा – ‘सच्चाई ये है. मेरा…’

KNEWS DESK – हाल के दिनों में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्तों को लेकर कई तरह की अफवाहें चर्चा में रही हैं। इन चर्चाओं के बीच ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय का नाम भी सुर्खियों में आ गया। ऐश्वर्या राय के मायके और ससुराल दोनों में खटपट की खबरें सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर तेजी से फैल रही थीं। खासकर, जब श्रीमा राय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और श्वेता बच्चन को फूलों का गुलदस्ता भेजने के लिए धन्यवाद दिया। इस पोस्ट को देख कई लोग यह अनुमान लगाने लगे कि ऐश्वर्या और उनकी भाभी के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं।

अफवाहों पर श्रीमा राय का जवाब

श्रीमा राय ने पहली बार इन सभी अफवाहों पर खुलकर जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा: “सच्चाई यह है कि मेरा जन्मदिन 21 नवंबर को था। अक्सर लोग इस मौके पर फूल भेजते हैं, और मैं हर किसी की शुक्रगुजार हूं। मैं सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर नहीं हूं, बल्कि एक बैंकर भी रही हूं। मैंने वेल्थ मैनेजमेंट के क्षेत्र में कई साल काम किया है।”

व्यक्तिगत उपलब्धियां

श्रीमा राय ने अपने पोस्ट में बताया कि वह 2009 में ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीत चुकी हैं। 2017 के बाद उन्होंने ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा और एक सफल कंटेंट क्रिएटर बनीं। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने कभी अपने व्यवसाय या किसी नाम का इस्तेमाल प्रचार के लिए नहीं किया।

fallback

रिश्तों को लेकर साफ संदेश

श्रीमा राय ने अपनी पोस्ट में लिखा: “एक महिला के तौर पर मुझे यह बिलकुल अच्छा नहीं लगता कि रिश्तों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाए। मेरे ससुराल, मायके और पति सभी मेरे संबंधों की सच्चाई जानते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि एक मां होने के नाते अपनी बात को साफ करना उनके लिए जरूरी हो गया था।

ऐश्वर्या और श्रीमा के रिश्ते पर चर्चा

श्रीमा राय की इस पोस्ट ने कई अफवाहों को शांत करने का काम किया है। हालांकि, यह भी एक सच्चाई है कि सेलिब्रिटी परिवारों के बीच की छोटी-बड़ी बातें अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय बन जाती हैं।

About Post Author