ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने टैटू के जरिए बयां किया अपना दर्द, जानें क्या है पीछे की वजह

KNEWS DESK –  बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा के लिए साल 2024 किसी बड़े इम्तिहान से कम नहीं रहा। पहले उनके पिता का निधन, फिर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप—इन दोनों घटनाओं ने उनकी ज़िंदगी में एक बड़ा बदलाव ला दिया। यह साल उनके लिए दर्द, संघर्ष और खुद को फिर से संवारने की एक लंबी जर्नी बन गया। लेकिन हाल ही में, उन्होंने एक ऐसी बात साझा की जो उनके जीवन में आए इन टर्निंग पॉइंट्स से जुड़ी है।

टैटू जो मलाइका की ज़िंदगी की कहानी बयां करते हैं

हाल ही में एक इवेंट के दौरान मलाइका को स्पॉट किया गया, जहां उनके शरीर पर बने नए टैटू ने सभी का ध्यान खींचा। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि ये टैटू सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, बल्कि उनकी ज़िंदगी के संघर्षों और भावनाओं का प्रतीक हैं।

मलाइका ने बताया कि उनके ‘सब्र’ और ‘शुकर’ नाम के टैटू उनकी 2024 की जर्नी को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, जब मैं सोचती हूं कि एक साल पहले मैं कहां थी और अब कहां हूं, तो यह टैटू मुझे उन पलों की याद दिलाते हैं। ये मेरी ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव का प्रतीक हैं, जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखना चाहती हूं।

fallback

मलाइका और अरबाज खान के तलाक को 8 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने अतीत को भी अपने शरीर पर संजोकर रखा है। उन्होंने बताया कि उनके एक टैटू में तीन पक्षी उड़ते हुए दिखाए गए हैं, जो उनके जीवन के नए अध्याय को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा,  इस टैटू का मतलब है कि मैं अपनी नई ज़िंदगी की ओर बढ़ रही हूं। यह आज़ादी, स्वतंत्रता और आगे बढ़ने का प्रतीक है।

क्या कुमार संगकारा को डेट कर रही हैं मलाइका?

हाल ही में मलाइका आईपीएल 2024 के एक मैच में नज़र आईं, जहां उन्हें पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा के साथ देखा गया। इसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें तेज़ हो गईं। जब एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं इन सब चीजों पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर रही हूं। आप इन चीजों को प्लान नहीं कर सकते। फिलहाल, मैं सिर्फ अपने दिमाग की शांति और अपनी खुशी पर ध्यान दे रही हूं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.