KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह और दीपक चौहान इन दिनों पेरिस में हनीमून मना रहे हैं| कपल ने पेरिस में एफिल टावर के सामने से कई फोटोज शेयर की हैं| जिनमे दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं| वहीं अब कपल की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं|
फोटो में आरती सिंह अपने पति दीपक के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं| एक्ट्रेस ने एफिल टावर के सामने कई शानदार पोज दिए हैं| जिन्हें फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं|
फोटो में कपल रोमाटिक होता दिखाई दे रहा है वहीं आरती सिंह ने इस दौरान शॉर्ट ड्रेस पहनी है तो दीपक ब्लू जींस और व्हाइट हॉफ स्लीव की शर्ट पहने हुए हैं|
आरती और दीपक कभी एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं तो कभी कोजी पोज दे रहे हैं|
आरती सिंह और दीपक चौहान ने रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हर दिन मैं तुम्हारे प्यार में दोबारा पद रही हूं| ना केवल प्यार में बल्कि वो इज्जत जो तुम मुझे दे रहे हो फाइनली मैंने तुम्हारे साथ अपनी ड्रीम फोटो एफिल टावर के सामने क्लिक करवाई|
आरती सिंह के इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर स्टार्स तक रिएक्ट कर रहे हैं| रश्मि देसाई ने कमेंट में हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है तो वहीं पारस छाबड़ा ने पार्टी करते हुए एक GIF शेयर किया है|
यह भी पढ़ें – कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर कबीर खान ने स्टारकास्ट की महंगी फीस को लेकर की बात, कहा – ‘ये स्वस्थ चर्चा है’