आमिर खान के बेटे जुनैद ने की ‘महाराज’ एक्टर जयदीप अहलावत की तारीफ, कहा- ‘वो इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर…’

KNEWS DESK – आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म महाराज से बॉलीवुड डेब्यू किया है| फिल्म लम्बे समय से चर्चा में है महाराज को कई विवादों का सामना करना पड़ा| यहां तक फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी जारी नहीं किया गया और जैसे ही फिल्म को कोर्ट से क्लीन चिट मिली, मेकर्स ने बिना टाइम ख़राब किये 21 जून को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया। फिल्म को फैन्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है| फिल्म में जुनैद के साथ जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। अब जुनैद ने अपने को-स्टार को लेकर बात की है और उनके साथ काम करने का अनुभव भी बताया है।

जुनैद ने की जयदीप अहलावत की तारीफ 

फिल्म महाराज से सत्य घटना पर आधारित है| इस फिल्म में जयदीप ने महाराज का रोल निभाया है, तो वहीं जुनैद एक जर्नलिस्ट के रूप में नजर आये हैं| अब हाल ही में इंटरव्यू में दौरान जुनैद ने अपने को-स्टार को लेकर बात की है| उन्होंने जयदीप को एक शानदार एक्टर बताया है और साथ ही ये भी कहा कि वो इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर में से एक हैं|

जयदीप ने किया था ट्रांसफॉर्मेशन

बता दें की ‘महाराज’ के रोल के लिए जयदीप ने कड़ी मेहनत की। यहां तक की उन्होंने इसके लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी किया और 109.7 किलोग्राम से 83 किलोग्राम सिर्फ 5 महीने में कम कर लिया।

यह भी पढ़ें – नीट पेपर लीक मामले पर लोकसभा में जमकर हंगामा, कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.