सपना के खिलाफ अरेस्ट वॉरन्ट जारी

सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ में अरेस्ट वॉरन्ट जारी हुआ है। डांस कार्यक्रम रद्द करने व टिकट का पैसा वापस ना करने के एक मामले में अदालत में हाजरी ना देने पर अदालत सपना के खिलाफ अरेस्ट वॉरन्ट जारी किया है। एसीजेएम शांतनु त्यागी ने मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को रखी है। 10 मई को सपना चौधरी ने इस मामले में आत्म-समर्पण किया था और साथ ही अंतरिम जमानत की सिफारिश करी थी। अदालत ने इस पर जमानत को मंजूरी दे दी थी व 8 जून को सपना को जमानत भी मिल गई थी, पर सोमवार को इस मामले पर आरोप तय करने की सुनवाई थी पर सपना अदालत में उपस्थित ही नहीं हुई।

सपना की तरफ से इसमें हाजरी माफी की अर्जी भी नहीं आई। एक मई,2019 को इस मामले में सपना चौधरी के खिलाफ किसी व्यक्ति के विश्वास का हनन व धोखाधड़ी करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल हुआ था। 20 जनवरी 2019 को इस कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडे व रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

About Post Author