KNEWS DESK : दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना कर रहे पहलवानों का रविवार यानी कि आज एक बार फिर दर्द छलक उठा|पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं|साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट ने पीसी के साथ कहा कि आज 22 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक बीजेपी से कोई भी हमारे पास नहीं आया है|
ओलंपिक पदक की विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि हम कल बीजेपी की महिला सांसदों को लेटर लिखकर उनसे मदद की अपील करंगे, उनके घर अपना लेटर पहुंचाएंगे| हमें समाज के सभी लोगों का साथ चाहिए| हम लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वह बिलकुल सही हैं|इसलिए आप सभी लोगों का सहयोग हमारे साथ होना चाहिए| विनेश फोगाट द्वारा अपील की गयी, कि मंगलवार को सभी लोग अपने-अपने जिला मुख्यालय में जाकर ज्ञापन दें| हमारे साथ के लिए में 16 मई को अवश्य सत्याग्रह करें|
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि कल ओलंपिक संघ ने जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया है उसका हम स्वागत करते हैं|आपको बता दें कि, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया था| पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर का बयान भी दर्ज किया|पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे|
एक नाबालिग की ओर से पहली एफआईआर दर्ज कराई गई|जो आरोपों से जुड़ी है जिसमें पॉक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज हुआ है| और दूसरी तरफ वयस्कों की तरफ से एफआईआर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है|इसके अलावा विशेष अदालत में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया था, कि मामले की जांच करने के लिए एसआईटी गठित किया गया है|