जानिए कौन हैं प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह जिन पर अर्चना गौतम ने लगाया आरोप?

केन्यूज डेस्क:कांग्रेस के युवा नेता और एक्टिविस्ट संदीप सिंह फिर से एक बार चर्चा में बने हुए है,इस बार उन पर उनकी पार्टी की नेता और एक्टर अर्चना गौतम ने उनको परेशान करने के आरोप में मेरठ में केस दर्ज कराया है,अर्चना ने संदीप सिंह पर धमकी व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है,संदीप सिंह इससे पहले भी चर्चा में आ चुके हैं जब 2019 में प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे के समय वह एक पत्रकार से उलझ पड़े थे,

कौन है संदीप सिंह? जो प्रिंयका के करीबी है,
संदीप सिंह मूल रूप से यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं,वामपंथी छात्र राजनीति से जुड़े रहने के बावजूद संदीप सिंह की कांग्रेस में एंट्री का किस्सा भी खासा रोचक है, संदीप सिंह ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अलावा देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है, संदीप जेएनयू में सीपीआई-एमएल के छात्र संगठन AISA की राजनीति करते थे और वह JNU छात्रसंघ के अध्यक्ष भी बने थे,
तब से संदीप सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने तत्कालीन पीएम डॉ.मनमोहन सिंह को काले झंडे भी दिखाए थे,बाद में संदीप सिंह को लेफ्ट पार्टी पॉलिटिक्स से मन हट गया तो कुछ दिनों तक उन्होनें टीम अन्ना के साथ जुड कर काम किया,
2017 में संदीप की मुलाकात राहुल गांधी से हुई,इसके बाद संदीप कांग्रेस की यात्रा यहीं से शुरु हुई,2019 में प्रियंका को यूपी चुनाव की कमान मिली ,तो संदीप और भी मजबूत हो गए,उन्होनें यूपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई,साथ ही साथ जो भी कांग्रेस में बदलाव हुए उसमें अजय कुमार लल्लू के साथ -साथ उनका भी हाथ था,
वहीं यूपी कांग्रेस में कई लोगों ने संदीप सिंह पर कई बार आरोप लगाया और सवाल भी उठाए,लेकिन संदीप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा,राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी संदीप को अहम भूमिका रही,लेकिन जब से अर्चना गौतम ने जब संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है,तब से उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है,

About Post Author