वाराणसी: सीएम योगी ने स्वर्वेद मंदिर के शताब्दी वर्ष समारोह में हुए सम्मिलित, कहा – “हमारा देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है”

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के स्वर्वेद मंदिर में आयोजित विहंगम योग के शताब्दी वर्ष समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंच से धर्म, योग और समाज की भलाई पर अपनी प्रेरणादायक बातें साझा कीं। सीएम योगी ने कहा कि अगर हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है, और यदि धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं।

धर्म, योग और आध्यात्मिकता पर दिया महत्वपूर्ण वक्तव्य

आपको बता दें कि स्वर्वेद मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने संत-समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विहंगम योग संस्था भारत की योग-परंपरा और आध्यात्मिक धारा से लाखों श्रद्धालुओं को जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज की स्मृतियों को नमन किया और इस आयोजन के जरिए जन जागरण के अभियान को आगे बढ़ाने में विहंगम योग संत-समाज के योगदान की सराहना की।

वाराणसी: स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी  समारोह महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री - Amrit Vichar

प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा – “काशी में विकास का नया युग”

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को भी सराहा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से नमो घाट का उल्लेख किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्नान घाट है और जहां हेलीपैड भी मौजूद है। इसके अलावा, काशी में सभी प्रमुख देव मंदिरों का कायाकल्प हुआ है और काशी की सड़क, रेल और वायु सेवा कनेक्टिविटी में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि काशी के विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी सुधार हुआ है। काशी अब सिर्फ धार्मिक केंद्र ही नहीं, बल्कि विकास और समृद्धि का प्रतीक बन चुका है। इसके अलावा, काशी से हल्दिया के बीच जलमार्ग के जरिए यात्रा की नई सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जो इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।

वाराणसी: स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी  समारोह महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री - Amrit Vichar

योग को वैश्विक मंच पर लाने का श्रेय पीएम मोदी को

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग को वैश्विक मंच पर पहचान मिली है। उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का भी जिक्र किया और इसे इस वर्ष का महत्वपूर्ण आयोजन बताया। इसके साथ ही उन्होंने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के मंदिर में विराजमान होने की अहमियत को भी रेखांकित किया।

वाराणसी: स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी  समारोह महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री - Amrit Vichar

स्वर्वेद मंदिर के शताब्दी समारोह का महत्व

सीएम योगी ने स्वर्वेद मंदिर के शताब्दी वर्ष समारोह में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि इस मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने एक साल पहले किया था, और अब इस शताब्दी वर्ष समारोह के माध्यम से लाखों लोग इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों का धन्यवाद भी किया।

विज्ञान और तकनीक के साथ आध्यात्मिकता का संगम

सीएम योगी ने आगे कहा कि स्वर्वेद मंदिर में आयोजित यह आयोजन विज्ञान की पद्धतियों पर आधारित है और यहाँ तकनीक और विज्ञान का समावेश कर काम किया जा रहा है, जो भारतीयता और सनातन धर्म के सिद्धांतों के अनुरूप है। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय पच्चीस हजार यज्ञ का विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया जा रहा है, जो इस कार्यक्रम की भव्यता और महत्व को दर्शाता है।

About Post Author