KNEWS DESK- दिवाली वाले दिन यानी बीते 12 अक्टूबर को उत्तरकाशी टनल हादसा हुआ, जिसमें 8 राज्यों के 41 मजदूर फंसे हुए हैं| उत्तरकाशी के सिलक्यारा में बन रही सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और हर घंटे इन मजदूरों तक खाना भी पहुंचाया जा रहा है| तो वहीं अब राहत देने वाली खबर सामने आई है| आपको बता दें कि आज सुरंग में आए मलबे में 45 मीटर तक ऑगर मशीन से ड्रिल कर पाइप डाल दिए गये हैं| घटना स्थल पर मौजूद भास्कर खुल्बे ने बताया- मलबे में एक और 6 मीटर लंबा पाइप पुश कर दिया है|
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- मुझे आप लोगों से ये बताने में बेहद खुशी है कि पिछले एक घंटे में हम जो काम कर रहे थे, हम एक और 6 मीटर की लेंथ ऑगर मशीन से पूरी कर चुके हैं और उम्मीद है कि अगले 2 घंटे अगले प्रयास के लिए संयोजन और उसे हासिल करने के लिहाज से अच्छे होंगे|
कैमरे से मजदूरों पर नजर
इससे पहले सोमवार शाम को टनल में एक छह इंच का पाइप भी डाला गया था, जिससे मजदूरों के लिए प्लास्टिक की बोतलों में खिचड़ी भेजी गई थी| यहां से लगातार उनके पास खाना और पानी भेजा जा रहा है| अंदर कैमरा भी भेजा गया, जिसके जरिए मजदूरों पर निगरानी रखी जा रही है और उनसे वॉकी टॉकी के जरिए बात भी हो रही है| उनके परिजनों से भी बात कराई जा रही है ताकि उनका हौसला बना रहे|