KNEWS DESK- उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गाइडलाइंस जारी की गईं हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे रजिस्ट्रेशन कराए बिना यात्रा पर न निकलें। रजिस्ट्रेशन के वक्त दी गई तारीख पर ही श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन कर सकेंगे।
प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए 31 मई तक चारों धाम – केदारनाथ, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और गंगोत्री में वीआईपी दर्शन बंद कर दिए हैं। चारों धाम पर मंदिर से 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और रील बनाने पर भी रोक लगा दी गई है।
प्रशासन ने कहा कि चैक पोस्ट पर सख्त चेकिंग की जाएगी। चैकिंग के दौरान जो यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के आएगा उनको यात्रा पर आगे नहीं जाने दिया जाएगा क्योंकि अव्यवस्था को रोकना है और व्यवस्था को सुगम तथा सुरक्षित बनाना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण अगले तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने राज्य के अधिकारियों और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को सुरक्षित एवं सुगम तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर मौजूद रहने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें- करण जौहर और तमन्ना भाटिया मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर, देखें स्टार्स के शानदार लुक