KNEWS DESK- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज एयर इंडिया के साथ एक ऐसी अप्रत्याशित घटना का सामना करना पड़ा, जिसे आम आदमी अक्सर भुगतता है। मंत्री ने एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट मिलने पर नाराजगी जताई और एयरलाइन पर जमकर गुस्सा निकाला।
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में सीट बुक की गई थी। उन्हें सीट नंबर 8C आवंटित की गई थी, लेकिन जब वह अपनी सीट पर बैठे, तो उन्हें महसूस हुआ कि सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। उन्होंने बताया कि सीट पर बैठना काफी तकलीफदायक था, और यह स्थिति उनके लिए बेहद असुविधाजनक साबित हुई।
शिवराज सिंह ने इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।”
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को पहले से जानकारी थी कि सीट खराब थी, लेकिन इसके बावजूद टिकट बेचा गया। शिवराज सिंह ने कहा कि इस तरह की स्थिति यात्रियों के साथ नहीं होनी चाहिए, खासकर तब जब वे सार्वजनिक सेवाओं का उपयोग कर रहे हों।
इस घटना के बाद शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सुविधाओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए एयरलाइन को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। यह घटना केंद्रीय मंत्री के लिए असुविधाजनक तो रही ही, साथ ही यह सवाल भी खड़ा करती है कि क्या एयरलाइनों द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नरगिस फाखरी ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, जानें कौन है एक्ट्रेस के पति टोनी बेग?