बाबा रामदेव ने ध्वजारोहण के मौके पर पाकिस्तान को लताड़ा

के न्यूज़\हरिद्वार- 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर योगगुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में ध्वजारोहण किया | इस दौरान योगगुरु बाबा रामदेव ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश में सनातन परंपरा से जुड़े महापुरुषों के अपमान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की वही पाकिस्तान को लेकर कहा कि,”पाकिस्तान के चार टुकड़े अब जल्द ही होगे|”

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि, “74 वें गणतंत्र दिवस पर हम संकल्प ले कि देश को आर्थिक गुलामी शिक्षा, चिकित्सा लूट और दरिद्रता से भारत को मुक्त कराना है और अपने सांस्कृतिक गौरव को आगे बढ़ाते हुए गुलामी की निशानी को मिटाना है | आज हमे भारत के उज्जवल भविष्य के लिए कटिबद्ध होना पड़ेगा तो भारत पूरी दुनिया की शान बनेगा|”

 

सनातन परंपरा से जुड़े महापुरुषों को लेकर कई लोगों द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे हैं साथ ही चमत्कार और आडंबर के नाम पर भी लोगों को भ्रमित किया जा रहा है इसे लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि “भारत भौतिक सत्य को सम्मान देता है और अध्यात्मिक भी सकते होता है मगर उसमें पाखंड ढोंग आडंबर अंधविश्वास को हमने धर्म और संस्कृति नहीं माना है लेकिन यह भी सच है कि अगर भौतिक विज्ञान है तो एक अध्यात्मिक विज्ञान भी है| रामदेव ने कहा की “देश में सनातन परंपरा के धर्म शास्त्रों और महापुरुषों पर लांछन लगाया जा रहा है यह सभी लोग भारत विरोधी है और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के इसरे पर इस कार्य को कर रहे हैं | जिससे भारत अपमानित हो हमे इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए|”

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है, इसको लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि, “बलूचिस्तान पीओके पंजाब सिंध अब एक अलग राष्ट्र बनने पाकिस्तान एक छोटा सा देश रह जाएगा | पीओके का भारत में विलय होगा | उसके बाद बलूचिस्तान खुद कहेगा हम भारत में मिलना चाहते हैं, बहुत जल्द पाकिस्तान के चार टुकड़े हो होगे और पाक अधिकृत कश्मीर का भी भारत में विलय होगा पंजाब सिंध और बलूचिस्तान का भी भारत में विलय होगा भारत महाशक्ति बनेगा|”

 

About Post Author