हाल ही में emergency फिल्म का टीज़र रिलीज हुआ है जिसमे ऐक्टर कंगना रॉनौत इंद्रा गांधी का किरदार करते हुए नजर आ रही है।
एक मिनट के टीज़र में कंगना की अलग लेवल की ऐक्टिंग हम देख सकते है। कंगना ने आजतक जितनी बायोपिक मूवीज करी है वह सब में अपना 100 प्रतिशत देते हुए नजर आई है। टीज़र में जब हम कंगना रॉनौत को इंद्रा गांधी का किरदार निभाते हुए देखते है जिसमे वह हूबहू इंद्रा गांधी के तरह नजर आ रही है। उनके पहनावे से लेकर बोलने के ढंग तक हर अदा इस तरह से नकल की गई है की एक समय के हम भूल जाते है की यह एक फिल्म में केवल किरदार निभाया गया है।
यह फिल्म 1975 में लगाई गई emergency के उपर बनाई गई । भारत में ईमर्जन्सी इससे पहले भी 1962 इंडो-चीन युद्ध और 1971 इंडो-पाक घोषित की गई थी। लेकिन 1975 वाली emergency इन दोनों emergency से काफी अलग थी क्योंकि इसके पीछे कोई एक लड़ाई या कोई एक कारण नहीं था बल्कि बहुत सारी घटनाएं हुई थी जिनका परिणाम यह 1975 की emergency थी। फिल्म की अभिनेत्री ने फिल्म से संबंधित अपने एक बयान में कहा की emergency भारत के राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण समय में से एक को दर्शाता है जिसने सत्ता को देखने के हमारे तरीके को बदल दिया और इसलिए मैंने यह कहानी बताने का फैसला किया । मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई और थलाइवी में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की भूमिका निभाने के बाद कंगना की यह तीसरी बायोपिक है।