KNEWS DESK : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का शुक्रवार (19 मई) को मोहाली के अस्पताल में देहांत हो गया है|आयुष्मान और उनके भाई अपारशक्ति ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया|पिछले काफी समय से आयुष्मान के पिता ह्रदय से सम्बंधित समस्याओं से जूझ रहे थे|उनका अंतिम संस्कार करते समय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं|जिनमे आयुष्मान और अपारशक्ति दोनों ही काफी गम में डूबे हुए नजर आ रहे हैं|
पी खुराना की उम्र लगभग 74 वर्ष थी|उन्हें दो दिन पहले ही मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया था|उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित श्मशान घाट में शाम (5:15) मिनट पर किया गया|
पी खुराना के निधन की खबर मिलते ही आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना (19 मई) को सुबह मोहाली अस्पताल पहुंचे|दोपहर तक उनके शव को सेक्टर-6 स्थित घर पर लाया गया था|फिर शाम को 5 बजे एंबुलेंस के जरिए, उनका शव मनीमाजरा के श्मशान घाट ले जाया गया था|आयुष्मान की मां पूनम खुराना और परिवार के सभी सदस्य भी वह मौजूद थे|सभी ने बड़े ही भावुक मन से पी खुराना को विदाई दी|आयुष्मान और उनके भाई की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं|तस्वीरों के मुतबिक दोनों भाई अपने पिता को कंधा देते नजर आ रहे हैं|आयुष्मान और अपारशक्ति इस दौरान काफी भावुक नजर आए|दोनों भाई ने अपने आंखों पर सनग्लासेस लगाए थे|
आयुष्मान खुराना को चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति के हाथों 20 मई को कला रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा|लेकिन बड़े ही दुःख की बात है, कि आयुष्मान अपनी खुशी को अपने पिता के साथ नहीं बाँट पाएंगे|आयुष्मान को बॉलीवुड का बड़ा स्टार बनाने में भी उनके पिता का बड़ा योगदान रहा है|सूत्रों के मुतबिक,पी खुराना ने आयुष्मान के बाल्वस्था में ही बोल दिया था कि एक दिन वो बॉलीवुड के सुपर स्टार बनेंगे|
(18 मई) को पी खुराना का जन्मदिन था|लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण इस खास दिन पर कोई जश्न नहीं मनाया गया था|19 मई को पी खुराना ने अपना दम तोड़ दिया|एक अच्छे पिता होने के साथ – साथ पी खुराना काफी फेमस ज्योतिष भी थे|