गुजरात ने स्थित मशहूर सोमनाथ मंदिर के पास रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करवाया जा रहा हैं |रेल मंत्रालय द्वारा सोमनाथ मंदिर की थीम पर बनने जा रहे रेलवे स्टेशन की पहली झलक को ट्वीट के जरिए लोगों मे शेयर किया |साथ ही उसकी प्रस्तावित डिजाइन भी तस्वीरे के जरिए लोगों तक साझा की | रेलवे मंत्रालय ने लिखा – श्री सोमनाथ ज्योतिलिंग मंदिर से प्रेरित होकर ,पुनर्विकास होने वाले सोमनाथ रेलवे स्टेशन का प्रस्तावित डिजाइन परंपरा ,संस्कृति और आधुनिकता का समावेश प्रदर्शित करता हैं शेयर की गई तस्वीरों मे मंदिर का थीम मे चमकता हुआ स्टेशन नजर आ रहा हैं |मीडिया के मुताबिक इस भव्य मंदिर के पास हो रहे रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 134 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है |