संभल में एक सफाईकर्मी ने अजब कारनामा किया है पहली पत्नी के रहते उसने दूसरी शादी तय कर ली.उसे हल्दी चढ़ गई मेंहदी भी रच गई बारात जाने की तैयारी थी इस बीच पहली पत्नी पुलिस में पहुंची और पुलिस के सहयोग से उसकी शादी रुकवाई गई है.
मामला गुन्नौर थाना इलाके के कस्बे का है जहां का युवक कई साल तक दिल्ली में रह रहा था.करीब साल भर पहले वह अपने घर पहुंचा और एक नगरपंचायत में सफाईकर्मी बन गया।। बताया जा रहा है कि बुद्धवार को उसकी बारात अलीगढ़ जा रही थी.सफाईकर्मी दूल्हा बन चुका था हाथों में मेंहदी रच चुकी थी घर में तमाम मेहमान आ चुके थे।। इस बीच दिल्ली से एक युवती पहुंची और उसने सफाईकर्मी को अपना पति बताते हुए पुलिस से शादी रुकवाने को कहा.युवती मंगलसूत्र पहनाने के फोटो भी पुलिस को दिखाए.
आनन-फानन पुलिस हल्दी के कपड़ों में बैठे सफाईकर्मी को थाने ले आई उधर युवती को भी कड़ी सुरक्षा दी.पहली की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दूसरी शादी रुकवा दी।। पूरे प्रकरण में बताया जा रहा है कि युवक करीब पांच साल तक दिल्ली में रहा जहां उसने वहीं की युवती से शादी की पांच साल पति पत्नी की तरह रहा साल भर पहले पहली पत्नी को छोड़कर अपने घर भाग आया घर आ कर ठेके पर सफाई कर्मचारी की नौकरी कर ली घर वालों ने दूसरी शादी तय कर दी मगर पहली पत्नी ने पहुंचकर पूरा भांडा फोड़ दिया.
वहीं सारे मामले को देखने को थाने में लोगों का हुजूम उमड़ा.इधर ये भी बताया जा रहा है पहली पत्नी की शिकायत के बाद पंचायत हुई और सफाईकर्मी के भाई तयशुदा अलीगढ़ से शादी करेगा.मगर कई चीजें आफ कैमरा हैं और पूरे प्रकरण की जोरदार चर्चा है।। इधर थाने में पहली पत्नी के सामने बोलने में भी युवक को डर लग रहा था.वहीं पहली पत्नी योगी आदित्यनाथ की पुलिस की मदद से गदगद है.।