जोगड़ी और रेतूड़ गाँव में बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है यह घटना उत्तराखंड में पौड़ी जिले के श्रीनगर में देर रात दो गांव में हुई
बादल फटने के कारण वह बहुत सारा पानी और मलबे के कारण गाँव में मेहनत से की गई खेती पूरी तरह से तबाह हो गई
इस घटना के बाद एसडीएम अजयवीर सिंह को इस घटना के बारे में सूचना दी गई जिसके बाद उन्होंने सोमवार सुबह प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया
गाँव के दौरे के बाद एसडीएम ने बताया कि दोनों गांव में खेतों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है साथ ही सड़क मार्ग व बिजली-पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं
लेकिन किसी मकान को क्षति नहीं पहुंची है और किसी जन या पशु को किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है
बीते तीन दिन से उत्तराखंड में मौसम खराब बना हुआ है आज भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है