रणबीर कपूर , संजय दत्त और वाणी कपूर की स्टारर फिल्म शमशेरा की सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, इस मूवी में रणबीर कपूर ने जहाँ 4 साल वापसी कड़ी है तो साथ ही उनके दोस्त कारण मल्होत्रा ने 7 साल बाद कमबैक किया है ।
शमशेरा को लेकर उम्मीद की जा रही थी की ये इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनेगी , पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ । शमशेरा कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया2’ की ओपनिंग को भी पार नहीं कर पाई, ओपनिंग के लिहाज से देखा जाए तो शमशेरा इस साल के टॉप ओपनर्स के लिस्ट में 9वें नंबर पर है।
शमशेरा को लेकर पिछले 2 साल से बज़ क्रीऐट किया जा रहा था, इसकी घोषणा साल 2020 में ही हो गई थी लेकिन इसने रिलीज होने में पूरे 2 साल का वक्त लिया। यशराज की बाकी फिल्मों की तरह शमशेरा भी बॉक्स-ऑफिस ओपनिंग में पीछे रही। फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के लिहाज से सिर्फ 10.30 करोड़ की ही ओपनिंग ली है। फिल्म पूरे 150 करोड़ में बनी है जिसमें ये आंकड़ा 10 प्रतिशत को भी छूता हुआ नहीं दिखता जिसके कारण शमशेरा के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल होने वाली है।