रामचरित्र मानस पर नहीं लग सकता प्रतिबंध: शिक्षा मंत्री गुलाब देवी



रईस अल्वी संभल
के न्यूज़/संभल। स्वामी प्रसाद मौर्य के राम चरित्र मानस पर दिए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए कहा कि वह राम चरित्र मानस का पाठ करें उन्हें पता चल जाएगा कि मानवता क्या होती है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी सोमवार को बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव के मतदान के लिए चंदौसी तहसील में पहुंची थी जहां उन्होंने मतदान के बाद मीडिया से कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा सभी पांचों सीटें जीत रही है और बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी गुलाब देवी ने कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कहा कि राहुल गांधी पहले खुद को अपने लिए तो जोड़ ले बाद में भारत जोड़ेंगे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के राम चरित्र मानस को लेकर दिए बयान पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगी कि वह भी राम चरित्र मानस का पाठ करें तो उन्हें भी पता चल जाएगा मानवता क्या होती है स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित्र मानस के प्रतिबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि रामचरितमानस आस्था है जिस पर प्रतिबंध नहीं लग सकता दरअसल आपको बता दें बीते दिनों समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित्र मानस को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद देशभर में सियासत तेज हो गई थी वही इन सब के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के प्रतिबंध लगाने पर भी बयान दिया था हिंदू आस्था से जुड़े ग्रंथ को लेकर जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिए थे उसके बाद देशभर में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिंदू संगठनों में उबाल मच गया जगह-जगह स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले फुके गए विरोध प्रदर्शन हुए तो वही स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई बीजेपी लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आवाज उठा रही है और अब उत्तर प्रदेश में शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को ना सिर्फ नसीहत दी है बल्कि कहा है कि वह राम चरित्र मानस का पाठ करें ताकि उन्हें पता चल सके कि मानवता क्या होती है गौरतलब हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व राजनेताओं की लगातार बयान बाजी सामने आ रही है।