कोरोना के चलते दो साल बाद फिर से पवित्र कावड़ यात्रा शुरू हो गई हैं | यात्रियों की संख्या बड़ने की संभावना को सोचते हुए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जारी हैं |कहा जा रहा हैं की इस साल यात्रियों की संख्या तीन करोड़ से चार करोड़ भक्तों की हरिद्वार आने की संभावना जताई जा रही हैं | तथा साथ ही सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतेजाम किए गए हैं |14 जुलाई से होने वाली कावड़ यात्रा मे साफ सफाई का पूरी तरीके से ध्यान दिया जाएगा |यात्री यात्रा के दोरान पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे |यात्रा को लेकर माइक्रोप्लानिंग की जा रही हैं |ताकि यात्रा और यात्रियों को कोई समस्या देखने को न मिले | मेरठ मे 14 जुलाई से होने वाली यात्रा की जोरदार तैयारी होने लग गई हैं मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की इस बार कावड़ यात्रा मे ड्रोन कमेरे की मदद से पूरी निगरानी की जाएगी |कावड़ के चिन्हित मार्क पर केमेरा लगाया जाएगा | यात्रा के दोरान मार्ग पर साफ सफाई , विद्धुत व्यवस्था , कूड़ा उठान , पेयजल , सीसीटीवी कैमरा रेलिंग ,नहर पटरी ,मेडिकल हेल्थ कैम्प , आदि की व्यवस्थाओ को समय पर पूरा किया जाएगा |