पूरी दिल्ली में 30 जगह लगाए गए ‘ विशफोटक ‘ ,महज 12 को तलाश पाई पुलिस
राजधानी में पुलिस विभागों की तैयारियों की जाच करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले एक महीने में हाई फूटफाल ( ज्यादा जोखिम ) वाले स्थानों में 30 डमी इमप्रोविसेड इक्स्प्लोसिव डिवाइस लगाई । इसमे से सार्वजनिक , निजी सुरक्षा गार्ड और स्थानिये पुलिस केवल 12 का ही पता लगा पाई । भरतिए उपमहाद्वीप में अल -कायदा द्वारा एक चेतावनी जारी करने के बाद डमी आईडी प्लॉट करने का फ़ेसला लिया गया था । आतंकी संगठन ने बीजेपी की निलंबित नेता नुपूल शर्मा के विवादित बयान को लेकर दिल्ली ,मुंबई ,उत्तर प्रदेश और गुजरात में आतमघाती बम विस्फोटक करने की चेतावनी दी है। हालही में अपराध समीक्षा बैठक के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त हरगोविंद सिंह धालीवाल ने पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के सामने इस तरह के नकली घुसपेठ अभ्यास करने को लेकरप्रेज़न्टैशन दी थी ।