सिंगापूर ओपन 2022 में भारत के लिए एकमात्र उम्मीद है पीवी सिंधु। सिंधु का शुरुआत से ही जीत का सफर लगातार चल रहा है इसी क्रम में सिंधु ने आज का मैच जीत के फिनल्स में अपनी जगह बनाई है।
शनिवार को खेले गए मैच में सिंधु ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है, उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है ।
सिंधु का सेमी फाइनल मैच जापान की खिलाड़ी सेइना कावाकामी से हुआ जिसमे उन्होंने सीधे दो मैचो में कावाकमी को हराकर जीत हासिल करी। पहला मैच 21-15 का हुआ और दूसरा 21-7 का हुआ , सिंधु ने केवल 32 मिनटों में ही खेल समाप्त कर दिया।
आगे देखना यह है क्या सिंधु फाइनल की ट्रॉफी घर लाएगी ?