चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ। परीक्षितगढ़ के सोना गांव में गन्ना क्रय केंद्र पर ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चौकीदार का शव खेत में पड़ा मिला। बताया गया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान हैं। वहीं परिजनों ने गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया और हत्या करने का आरोप लगाया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। गांव सोना निवासी चौकीदार शीशपाल (60) पुत्र चतुर पांच वर्षों से नगला मल शुगर गन्ना क्रय केंद्र पर कार्यरत था। बीती गुरुवार की शाम को भी रोजाना की तरह चौकीदार शीशपाल गन्ना क्रय केंद्र पर ड्यूटी करने गया था। वहीं शुक्रवार सुबह उसका शव एक खेत में पड़ा होने की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए, लेकिन जब शव के कपड़े बदलने लगे तो मृतक के शरीर पर धारदार हत्यार से गंभीर चोट के निशान मिले। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर गन्ना क्रय केंद्र पहुंचे और हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।