बीजिंग , एजेंसी | इस बार चीन दुनिया का सबसे ताकतवर रडार सिस्टम बना रहा हैं | चीन की तैयारी इस बार पूरी पृथ्वी पर नजर रखने की हैं | चीन पृथ्वी की सुरक्षा और क्षुद्र ग्रहों की स्थिति का पता लगाने के लिए दक्षिण -पश्चिम चोंगकिंग इलाके मे एक उच्च क्षमता वाले , रडार सिस्टम का निर्माण कर रहा हैं | यह तकवात रडार की ताकत इतनी होगी की यह अंतरिक्ष मे सबसे अधिक ऊंचाई तक नजर रख सकेगा | बीजिंग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी का मानना हैं की इस ताकतवर रडार को बनाने का चीन का एक ही उद्देश्य ही पृथ्वी के नजदीग आने वाले क्षुद्रग्रहों से निपट सके , तथा साथ ही पृथ्वी और चाँद के बीच के सिस्टम को और बेहतर तरीके से समझ पाने की क्षमता को बढ़ा सकें | इस नए और पॉवर फुल रडार का नाम चाइना फुयान रखा हैं | यह रडार 15 करोड़ किलोमीटर की दूरी तक अंतरिक्ष मे नजर रख सकेगा तथा 20 से ज्यादा एंटीना इस रडार मे लगाए जाएंगे | इसका कार्य सितंबर तक शुरू कर दिया जाएगा |