कुछ दिन पहले उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली और बर्फबारी का इतना कहर बरसा की ठंड के कारण लोगों की ठिठुरना बहुत बढ़ गई लेकिन शनिवार को मौसम बिल्कुल साफ हो गया और एक दम चटक धूप निकल गई। अब 23 जनवरी की रात को मौसम फिर से बिगड़ने की काफी संभावना है इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी को काफी भारी बारिश और बर्फबारी होगी इसलिए ऑरेंज अलर्ट देकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। वही कुछ इलाकों में 21,22,23 को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है लेकिन ज्यादा जगहों पर मौसम साफ रहने की ज्यादा संभावना है। मौसम निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर 24 से 28 जनवरी उत्तराखंड के कई जिलों पर ज्यादा असर रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिलों के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। वही देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उदमसिंघ नगर, और हरिद्वार जिलों में तेज बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादा संभावना है।
2200 मीटर के ऊपर की सड़क रहेगी बंद
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश और बर्फबारी के कारण 2200 मीटर या उससे भी ज्यादा ऊपर वाले इलाकों की सड़के बंद होने की संभावना ज्यादा जताई जा रही है। वही साथ काफी इलाकों में कोल्ड डे और जलभराव की भी संभावना है। इस बारिश और बर्फबारी से बागवानी और फसलों को भी काफी नुकसान हो सकता है।
इस तरह देखने को मिल सकती है बर्फबारी
2500-3000 मीटर पाँच से आठ फीट
2000-2500 मीटर दो से चार फीट
1500-1800 मीटर आधा से एक फीट