आरएलडी महासचिव अकीलुर्रहमान खां ने हजरत शाह फतेहउल्लातरीन दादा मियां दरगाह पर की चादरपोषी

SAMBHAL..
दरबार स्थित हजरत शाह फतेहउल्ला तरीन दादा मियां की दरगाह पर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक अकीलुर्रेहमान खान तथा सज्जादा परिवार के अजीमउद्दीन खान, अशरफ उद्दीन खान सहित दर्जनों लोगों ने चादर पोशी की, अकीलुर्रेहमान खान के नेतृत्व मे दरगाह पर नात ख्वानी, सालातो सलाम व जिकरे दारुदे पाक हुआस मुल्क व शहर मे अमन शांति एवम भाईचारे को दुआ की गई तथा प्यार व मोहब्बत का पैगाम देते हुए हजरत फतेह उल्ला शाह मियां की तकलीमात को लोगों तक पहुँचाकर, एकता व भाईचारा बनाये रखने पर बल दियास अंत मे सभी को तबर्रूक बांटा गया स इस मौके पर रफी खा, दिलशाद, आसिफ, मुगीज खा, अशरफउद्दीन खा, अजीम खा, बालम खा, बब्बन खा, शाकिर खा, तोकीर सैफी, युसूफ सैफी, वसीम खा, डॉव नईम खा, शमशाद कुरैशी, इस्लाम, इदरीस, कुर्बान इदरीसी, अंसार इदरीसी, हाजी अहतेशाम, सुल्तान मोहम्मद खा कलीम आदि शामिल रहेस बताते चलें की दरगाह को लेकर तरह तरह की फैलाई जा रही अफवाहें भी थम गई जिससे विरोधियों को करारा जवाब मिला हैस।