आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं |वही सांसदों ने मंगलवार को उम्मीदवारों के रूप में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिला विक्रमसिंघे सहित तीन लोगों के नामों का प्रस्ताव किया | वही एस प्रेमदासा ने चुनाव से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की |राजपक्षे ने अर्थव्यवस्था के कृपरबंधन को लेकर सरकार के खिलाफ हो रहे आंदोलन के बाद इस्तीफा दे दिया था | अब राष्ट्रपति चुनाव में 73 वर्षीय विक्रमसिंघे का मुकाबला 63 वर्षीय दुल्लास और 53 वर्षीय अनुरा कुमार दिसानायके से होगा |प्रेमदासा ने ट्वीट करते हुआ लिखा की देश की भलाई के लिए में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी वापस लेता हूँ साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ दल से अपने प्रतिद्वंदी दुल्लास आल्हाप्परुमा का समर्थन करने की अपील की |