देहरादून दिल्ली और देहरादून के बीच एक्स्प्रेसवे के बाद अब देहरादून और चंडीगढ़ की दूरी भी कम करने तैयारी सरकार अब कर रही हैं इसके तहत देहरादून से चंडीगढ़ के बीच नई सड़क की संभावना तलाशी जा रही हैं | बताया जा रहा है की इस सड़क के बन जाने के बाद देहरादून और चंडीगढ़ के बीच का सफर सिर्फ 70 किमी हो जाएगा |लोग सिर्फ दो घंटों के अंदर ही देहरादून से चंडीगढ़ पहुँच जाएंगे |मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को नई सड़क के एलाएमेन्ट पर काम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं |लोनिवी के अफसरों ने बताया की पहले चंडीगढ़ जाने लिए देहरादून से पाँवटा जाना पड़ता हैं | जिसकी दूरी 169 किमी हैं | परंतु अब इस सड़क की एलाइमेन्ट मे बदलाव करके इसकी दूरी को 70 किमी मे परिवर्तित कर दिया जाएगा | इस कार्य के तहत लोगों को नाहर से नीचे डालडाघाट की ओर नहीं उतरना होगा |और घुमावदार सड़क के बिना सीधे पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ पहुच जाएगी !