उदित राज ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – ‘महाकुंभ में दलितों और पिछड़ों को गुलाम…’

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान के लिए संगम क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पाने की कामना कर रहे हैं। लेकिन इस धार्मिक आयोजन के बीच सियासत भी तेज हो गई है।

उदित राज का विवादित बयान

कांग्रेस नेता उदित राज ने महाकुंभ में चल रही गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए इसे दलितों और पिछड़ों के खिलाफ साजिश करार दिया है। समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ संत महाकुंभ के मंच का इस्तेमाल संविधान के खिलाफ बातें करने और हिंदू राष्ट्र का एजेंडा चलाने के लिए कर रहे हैं। उदित राज ने कहा, “सरकार महाकुंभ के आयोजन पर हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इस दौरान एक संविधान तैयार किया गया है, जिसमें मनुस्मृति के अंश शामिल हैं। यह दलितों और पिछड़ों को गुलाम बनाने की साजिश है, और बीजेपी इस षड्यंत्र के पीछे है।”

मल्लिकार्जुन खरगे का कटाक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ दौरे और गंगा स्नान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से न तो गरीबी खत्म होगी और न ही लोगों का पेट भरेगा। खरगे ने कहा, “आस्था पर मेरा कोई सवाल नहीं है, लेकिन जब देश में भूख, बेरोजगारी और शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दे हैं, तब हजारों करोड़ रुपये खर्च कर स्नान करना जनता के पैसे का दुरुपयोग है।”

खरगे के बयान पर आरजेडी ने उनका बचाव किया। पार्टी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “महाकुंभ आस्था का विषय है, लेकिन बीजेपी इसे अपना बनाकर राजनीति कर रही है। खरगे का बयान सनातन धर्म पर नहीं, बल्कि बीजेपी की वोट राजनीति पर निशाना था।”

बीजेपी का जवाब

हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन है और इसे राजनीति से जोड़ना अनुचित है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या

महाकुंभ का आयोजन पहले भी होता रहा है, लेकिन इस बार यह आयोजन भव्यता की नई मिसाल पेश कर रहा है। अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं।

About Post Author