KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानि आज सदन में विपक्षी दलों पर उनके बयानों के लिए जमकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा संविधान को पलटने की कोशिश कर रही है|
सदन में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 की पूजा करते थे, जो लोग वोट बैंक को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते थे, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ऐसी स्थिति पैदा कर दी थी, जहां लोगों के अधिकार छीन लिए गए| भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर में कभी नहीं घुस सकता| जो लोग संविधान को सिर पर रखकर नाचते थे, वे इसे जम्मू-कश्मीर में लागू करने की हिम्मत नहीं कर पाए| उन्होंने बीआर अंबेडकर का अपमान किया|
हर जगह आतंकी हमले होने पर चुप थी सरकार- PM मोदी
उन्होंने आगे कहा- 2014 से पहले, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोग मारे गए थे| देश में हर जगह आतंकी हमले हो रहे थे और सरकार चुप रही| उन्होंने इस बारे में बोलने की भी हिम्मत नहीं की| भारत में, 2014 के बाद, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए आतंकवादियों को उनके घरों में ही खत्म किया जा रहा है| भारत ने आतंक और उसके आकाओं से निपटने की ताकत दिखाई है| हमारे देश का हर नागरिक जानता है कि सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है|