“आतंकियों के लिए पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था”, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का बड़ा बयान

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चल रहे अभियानों को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सोमवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट और सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा, “आतंकियों के लिए पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था। अब वो किसी भी छिपने की जगह या सहानुभूति के लायक नहीं बचे हैं।”

यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब घाटी में आतंकी गतिविधियों के तौर-तरीकों में बदलाव देखा जा रहा है और निशाने पर अब सीधे मासूम नागरिक आ रहे हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि बीते कुछ महीनों में आतंकियों ने अपनी रणनीति बदली है। अब वे भीड़भाड़ वाले इलाकों, पर्यटक स्थलों और आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। “पहले ये लोग सुरक्षाबलों को टारगेट करते थे, अब ये कमजोर और निर्दोष लोगों पर वार कर रहे हैं। यह आतंक का सबसे कायर रूप है।”

घई ने कहा कि सुरक्षाबल हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और जहां भी आतंकियों की हलचल देखी जाती है, वहां तुरंत और निर्णायक कार्रवाई की जाती है।
हाल ही में पहलगाम और उसके आसपास के इलाकों में चलाए गए ऑपरेशनों में कई आतंकी ढांचे ध्वस्त किए गए हैं और कई स्थानीय मददगारों को पकड़ा गया है।

घई ने साफ किया कि सेना का पहला उद्देश्य स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी संदिग्ध गतिविधि देखी जाए तो उसकी सूचना तुरंत दी जाए। “यह लड़ाई सेना की अकेली नहीं, पूरे समाज की है। अगर हम एकजुट हों, तो आतंक की कोई भी ताकत हमें डिगा नहीं सकती।”

ये भी पढ़ें-   अब होनी वाली लड़ाई पिछली बार जैसी नहीं होगी- प्रेस ब्रीफिंग में दहाड़ी भारतीय सेना