बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत अब स्थिर, जेपी नड्डा ने डॉक्टरों से ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी

KNEWS DESK, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें शनिवार यानि आज सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती के बाद उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें आईसीयू में इलाज दिया जा रहा है, और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की डॉक्टरों से बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों से फोन पर बात की और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। नड्डा ने आडवाणी के परिवार से भी संपर्क किया और उनकी सेहत की जानकारी ली। डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में आडवाणी का इलाज चल रहा है।

लालकृष्ण आडवाणी की अब कैसी है हालत? वरिष्ठ BJP नेता का हेल्थ बुलेटिन -  Former Deputy PM Lal Krishna Advani health bulletin released Senior BJP  leader admitted to Apollo Hospital ICU

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। यह उनके लिए चौथी बार है जब वह पिछले 4-5 महीनों में अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इससे पहले उन्हें अगस्त 2024 में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले 3 जुलाई को भी उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और इससे पूर्व 26 जून को उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी भर्ती किया गया था। एम्स में उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के तहत निगरानी में रखा गया था और एक छोटी सर्जरी भी की गई थी।

भारत रत्न सम्मान से नवाजे गए थे आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत की वजह से वह पिछले कुछ समय से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहे हैं। हालांकि, इस साल उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान, ‘भारत रत्न’, दिया गया था। स्वास्थ्य कारणों के चलते वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। 30 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर उन्हें भारत रत्न सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

आडवाणी का राजनीतिक योगदान

लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति के एक दिग्गज नेता हैं। उन्होंने भारतीय राजनीति में अहम भूमिका निभाई, खासकर बीजेपी के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे हैं। 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था। उनका योगदान भारतीय राजनीति में अनमोल रहेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.