KNEWS DESK- बिहार में लगातार अपराध की संख्या बढ़ती जा रही है| आए दिन वहां हत्या होती रहती हैं| इस बढ़ते अपराध के चलते सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी अपनी राय दी है,कहा- सरकार के प्रवक्ता दुनिया भर के मनमाने आंकड़े पेश कर थेथरोलॉजी कर रहे हैं|
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के आरजेडी से हाथ मिलाने के कारण राज्य में अपराधियों और माफिया तत्वों का दुस्साहस चरम पर है| यह सरकार गवाहों की भी रक्षा नहीं कर पा रही है| जो सरकार शराब-बालू माफिया की पॉलिटिकल फंडिंग से चल रही हो वह उन पर कार्रवाई कर भी नहीं सकती|
सुशील मोदी ने आगे कहा कि पिछले तीन दिनों के भीतर राज्य में रानीगंज के पत्रकार विमल यादव और बेगूसराय के रिटायर्ड टीचर जवाहर चौधरी सहित आधा दर्जन गवाहों की हत्या कर दी गई| उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जमीन के विवाद में गवाही देने जा रहे आदिवासियों के वाहन को टक्कर मारी गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई| गया में बालू माफिया के लोगों ने पुलिस पर हमला किया, जिससे एसएचओ सहित चार जवान जख्मी हुए|
बीजेपी नेता ने महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तुष्टिकरण वाली सरकार में पशु तस्करों का मन इतना बढ़ गया है कि इन लोगों ने समस्तीपुर में दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी| पूर्वी चंपारण में ठेकेदार को गोलियों से भून दिया गया|बिहार की कानून-व्यवस्था चौपट हो रही है लेकिन सरकार के प्रवक्ता दुनिया भर के मनमाने आंकड़े पेश कर थेथरोलॉजी कर रहे हैं|