सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई

KNEWS DESK – छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभागार में आज एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने विधायक पद की शपथ ली। इस गरिमामय अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोनी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी और विश्वास जताया कि वे अपने क्षेत्र की जनता के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, “सुनील सोनी एक समर्पित जनसेवक हैं और उनकी ऊर्जा व दृष्टि क्षेत्र की प्रगति में अहम भूमिका निभाएगी।”

विधायक का आभार व्यक्त

विधायक सुनील सोनी ने शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं अपने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने और क्षेत्र की सेवा के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।”

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस समारोह में संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत, किरण सिंह देव, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, एवं गुरु खुशवंत साहब ने भी सोनी को शुभकामनाएं दीं।

जनसेवा और विकास पर जोर

सोनी ने इस मौके पर यह भी कहा कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उनकी प्राथमिकता में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का विकास रहेगा। उन्होंने कहा, “मेरी भूमिका केवल एक जनप्रतिनिधि की नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने वाले एक जिम्मेदार व्यक्ति की होगी।”

About Post Author