KNEWS DESK : द केरला स्टोरी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं|कि केरल स्टोरी केरल राज्य की तीन महिलाओं की यात्रा का अनुसरण करती है| जो आतंकवाद में परिवर्ति होती हैं। इसके निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म वर्षों के शोध पर आधारित है| ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर जमकर राजनीति हो रही है| कुछ राज्यों में इसे बैन किया जा रहा है तो कुछ इसे टैक्स फ्री किया जा रहा है|इसी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस फिल्म को UP में टैक्स फ्री करने की खबर ट्विट कर दी है|और योगी जी ने खुद ही ये फिल्म देखने का दिन निश्चित कर लिया है|
मुख्यमंत्री योगी जी आने वाली 12 मई को अपने समस्त मंत्रीमंडल ( कैबिनेट ) के साथ एक विशेष स्क्रीन पर द केरला स्टोरी देखंगे |
लेकिन आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सिंह पाल यादव को यह बात कुछ ठीक नहीं लगा|उन्होंने फिल्म को UP में टैक्स फ्री होने की खबर सुनकर एक कड़ी प्रतिक्रिया की|
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करके कहा कि ‘मनोरंजन’ को ‘मनोरंजन’ के लिए छोड़ दें और सिनेमा व साहित्य का प्रयोग अपने जहरीले एजेंडे को देश पर थोपने के लिए न करें|उन्होंने आगे कहा कि नफरत की कोख से उपजी कोई भी कला राष्ट्र और समाज के लिए विध्वंसकारी होगी|