KNEWS DESK- उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है, जहां पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा, भारी बर्फबारी के कारण तापमान में तेज गिरावट आई है, जिससे लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे हैं।
फंसे हुए पर्यटकों के लिए चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर करीब 10 हजार पर्यटक फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। विशेष रूप से लाहौल के सिस्सू और कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक बर्फबारी के कारण 8,500 पर्यटक फंसे थे। इसके अलावा, कुफरी में भी करीब 1,500 सैलानी फंसे हुए थे, जिन्हें कई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। प्रशासन ने शिमला के ढली से कुफरी और मनाली के सोलंगनाला से लाहौल तक पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पर्यटकों को अब सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों में ही आगे भेजा जा रहा है।