सुप्रीम कोर्ट से पुलिस आदेश वापस लेने पर सौरभ भारद्वाज का बयान, कहा- ‘यह दिल्ली वालों की बड़ी जीत है’

KNEWS DESK-  दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार, तीन अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है और इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

दिल्ली पुलिस का तुगलकी फरमान

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने 30 सितंबर को एक “तुगलकी फरमान” जारी किया था, जो राष्ट्रीय राजधानी में निवास करने वालों पर थोप दिया गया था। इस आदेश के बाद हिंदू श्रद्धालुओं में रोष उत्पन्न हुआ, क्योंकि इससे रामलीला के आयोजन और पूजा-पाठ में बाधा आ रही थी।

सुप्रीम कोर्ट में मामला

उन्होंने बताया कि इस मसले पर कालकाजी मंदिर के पुजारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इस मामले में केंद्र के सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि “हम दिल्ली पुलिस के आदेश को वापस ले रहे हैं। यह दिल्ली वालों की बड़ी जीत है।”

ये भी पढ़ें-   दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त लताड़, ‘आप अब तक नर्म क्यों?

About Post Author